होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश यूनिट को दिलायी गयी शपथ
https://www.shirazehind.com/2021/02/blog-post_225.html
जौनपुर। होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन आफ इंडिया उत्तर प्रदेश यूनिट के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। इस मौके पर होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड के पूर्व रजिस्ट्रार तथा श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के सदस्य डा. अनिल मिश्र ने सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। शपथ लेने वालों में प्रदेश अध्यक्ष डा. एसपी सिंह, महासचिव डा. डीएस सिंह, उपाध्यक्ष डा. अमरीश राय, डा. जफरुल हसन, ज्वाइंट सेक्रेटरी डा. अमरनाथ पांडेय तथा डा. देवेश दुबे रहे। साथ ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य के रूप में डा. बीडी पांडेय, डा. बीके पांडेय, डा. भक्त वत्सल, डा. सफी अहमद ने शपथ लिया। अंत में अकिंचन फाउण्डेशन के चेयरमैन डा. अमरनाथ पांडेय ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्रम भेंट किया। साथ ही निवर्तमान अध्यक्ष व महासचिव को शाल देकर विदाई किया। इस अवसर पर डा. डीके पांडेय, डा. अमरीश राय, डा. मान बेस पांडेय, डा. रजनीश सिंह, डा. बृजेंद्र तिवारी, डा. संपूर्णानन्द अस्थाना, डा. नेहा दुबे, डा. संदीप सिंह आदि उपस्थित रहे।