चाकू घोंपे जाने के बावजूद पुलिस ने दर्ज किया गैर इरादतन हत्या का मुकदमा

जौनपुर।  सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लपरी गांव में मां के हिस्से की भूमि को लेकर भाई की रविवार को हत्या कर देने वाले सगे भाई व भतीजों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। मृतक को चाकू घोंपे जाने के बावजूद गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करना सवाल खड़ा कर रहा है।

 एसआइद्वय धर्मदेव प्रसाद व वासुदेव प्रसाद और उनके हमराहियों ने आरोपितों राम अजोर व उसके पुत्रों रंगाराव, विक्की व सूरज कुमार को सोमवार को लपरी चौराहे के पास से धर दबोचा। पुलिस का कहना है कि आरोपितों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बांस व डंडे बरामद कर लिए गए हैं। ग्रामीणों के अनुसार अशोक कुमार गौतम को डंडे-बांस से पीटकर घायल करने के बाद उसके सगे भाई राम अजोर व भतीजों ने चाकू घोंप दिया था। पुलिस ने अपनी लिखापढ़ी में चाकू घोंपे जाने का जिक्र न करते हुए भाई-भतीजों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। आवश्यक लिखापढ़ी के बाद पुलिस ने आरोपितों का चालान कर दिया। मालूम हो कि दोनों भाइयों में चार बिस्वा जमीन को लेकर विवाद हुआ जिसमें अशोक कुमार गौतम की हत्या की गई थी।

Related

news 5506798552110293302

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item