चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव उल्लास के साथ मनाया जाय : डीएम
https://www.shirazehind.com/2021/02/blog-post_22.html
जौनपुर। 4 फरवरी 2021 से 4 फरवरी 2022 की अवधि में *चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव* का आयोजन पूरे प्रदेश में किए जाने का निर्णय शासन द्वारा लिया गया है,जिसके संबंध में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि 4 फरवरी को संपूर्ण जनपद में चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव उल्लास के साथ मनाया जाए, सभी शहीद स्थलों पर साफ सफाई कराई जाए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का आयोजन सभी विकास खंडों, शहीद स्थलों तथा शहीद ग्रामों में किया जाए, जिसमें जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाए।
जिलाधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव की राज्य स्तरीय आयोजन समिति द्वारा अनुमोदित तथा लोकार्पित प्रतीक चिन्ह का प्रयोग समस्त सरकारी पत्राचारों प्रकाशनों, स्टेशनरी एवं वर्ष भर आयोजित होने वाले समस्त आयोजनों में अनिवार्य रूप से किया जाएगा। 4 फरवरी को 2021 को संपूर्ण जनपद के ग्रामों, विद्यालयों, शहीद स्थलों में प्रातः 8:30 बजे एन. एस. एस.,एनसीसी, सिविल डिफेंस, स्काउट गाइड, समाजसेवी /स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी। पूर्वान्ह 10:00 बजे वंदे मातरम का गायन सभी स्वतंत्रता संग्राम स्थलों/ शहीद स्मारकों/ शैक्षणिक संस्थानों में किया जाएगा। पूर्वान्ह 10:15 पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। 4 फरवरी को पूर्वान्ह 11:00 बजे माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा चौरी चौरा शताब्दी समारोह का शुभारंभ किया जाएगा जिसका सजीव प्रसारण समस्त कार्यक्रम स्थलों पर दिखाया जाएगा। 4 फरवरी 2021 को जनपदों में स्वतंत्रता संग्राम स्थलों, शहीद स्मारकों, शैक्षिक संस्थानों तथा अन्य स्थलों पर सायं 5:30 बजे से 6:00 बजे तक पुलिस बैंड द्वारा रामधुन बजाए जाएगी। सायं 6:30 बजे से दीप प्रज्ज्वलन का कार्यक्रम किया जाएगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, मुख्य राजस्व अधिकारी राजकुमार द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, अर्थ एवं संख्या अधिकारी आरडी यादव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद संतोष मिश्रा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।