अरहर के खेत में महिला व पुरुष को आपत्तिजनक अवस्था में पकडे गए

 जौनपुर। मछलीशहर नगर क्षेत्र के एक मोहल्ले में रविवार की दोपहर नागरिकों ने अरहर के खेत में महिला व पुरुष को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। महिला ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया वहीं आरोपित का कहना है कि वह खेत में शौच करने गया था। महिला उसे ब्लैकमेल करते हुए दुष्कर्म का झूठा आरोप लगा रही है। 

 कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की निवासी महिला सब्जी खरीदने नगर में आई थी। मोहल्ले के अरहर के खेत में उसे मीरपुर खास निवासी व्यक्ति के साथ किसी ने आपत्तिजनक अवस्था में देखकर शोर मचाया। मौके पर जुटी भीड़ ने दोनों को पुलिस को सौंप दिया। महिला ने आरोप लगाया कि उसे दो हजार रुपये देने का प्रलोभन देकर खेत में ले जाने के बाद आरोपित ने दुष्कर्म किया। वहीं आरोपित का कहना है कि वह खेत में शौच के लिए गया था। महिला उसे ब्लैकमेल कर दो हजार रुपये की मांग करने लगी। न देने पर दुष्कर्म का झूठा आरोप लगा रही है। कोतवाल दिनेश प्रकाश पांडेय का कहना है कि महिला ने मांगने पर तहरीर देने से इन्कार कर दिया। महिला के आरोपों की छानबीन की जाएगी। सत्य पाए जाने पर आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Related

news 3291338633306097644

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item