छेड़खानी को लेकर दो पक्षों ने जमकर मारपीट
https://www.shirazehind.com/2021/02/blog-post_211.html
जौनपुर। जफराबाद कस्बे के नासही मुहल्ले में मंगलवार की देर रात छेड़खानी को लेकर दो पक्षों ने जमकर मारपीट हो गयी। मारपीट में दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार कराया गया। जानकारी के अनुसार उक्त मुहल्ले के एक परिवार के लोगों ने एक युवक पर छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए मारपीट शुरू कर दिया। मारपीट में एक पक्ष के दो सगे भाइयों तथा दूसरे पक्ष के एक युवक को काफी चोट आयीं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे जफराबाद चौकी के सिपाहियों ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। हालांकि अभी किसी भी पक्ष द्वारा तहरीर नही दी गयी है।