शिक्षक रमेश सिंह को मातृ शोक
https://www.shirazehind.com/2021/02/blog-post_202.html
जौनपुर। टीडी इंटर कॉलेज के प्रवक्ता एवं वालीबॉल एसोशिएशन के जौनपुर के उपाध्यक्ष रमेश सिंह की माता श्रीमती सावित्री सिंह (80) का रविवार 21 फरवरी की सुबह लगभग 7.15 बजे निधन हो गया।
वह अपने पीछे दो बेटों रमेश सिंह व बच्चा सिंह(लेक्चरर टीडी इंटर कॉलेज) एवं दो बेटियों से भरापूरा परिवार छोड़ गई हैं। इनके पति स्व, पन्ना सिंह भी टीडी इंटर कॉलेज में प्रवक्ता के साथ शिक्षक नेता भी रहे। मुखाग्नि बड़े पुत्र रमेश सिंह ने वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर दिन में एक बजे दी। निधन की खबर पर इनके लाइनबाजार सिथित आवास पर तमाम शिक्षक, पत्रकार एवं गांव बरह्मनपुर डोभी से भाजपा नेता संजय सिंह, रामआसरे सिंह, जितेंद्र सिंह, कैलाश सिंह, सुनील सिंह समेत तमाम लोग शोक में शामिल हुए।