छात्र जीवन के सहपाठियों से जब उनकी मुलाकात हुई तो उनके अतीत के रंग गहरे हो गए

 सिकरारा(जौनपुर): अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर पर पुरातन छात्र वर्षो बाद मिले। विद्यालय में आयोजित पुरातन छात्र समागम के दौरान देखा गया कि बहुत से लोगों के शरीर की काया भले साथ नहीं दे रही थी पर अपने छात्र जीवन के सहपाठियों से जब उनकी मुलाकात हुई तो उनके अतीत के रंग गहरे हो गए और चेहरे चमक उठे। सबने अपने विद्यालय को आगे बढ़ाने के लिए तन मन और धन से सहयोग करने की वचनबद्धता प्रदर्शित की। विद्यालय के प्रधानाध्यापक व प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने विद्यालय के पुरातन छात्र तिलकधारी महाविद्यालय के बरिष्ठ प्रवक्ता डा. वेद प्रकाश सिंह, बाल रोग विशेषज्ञ डा.अशोक यादव, प्रधानाचार्य शरद सिंह, शिक्षक संदीप सिंह व चंदन सिंह का माल्यार्पण कर शाल देकर सम्मानित किया। बाल रोग विशेषज्ञ डा.अशोक यादव ने दो हजार मास्क देने के साथ विद्यालय में अध्ययन करने वाले बच्चों को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करने का आश्वासन दिया। खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने कहा कि इस विद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान दिया है। इस स्कूल से पढ़कर दर्जनों आइएएस, आइपीएस, न्यायाधीश व वैज्ञानिक के रूप में जहां बुलंदी हासिल की है वहीं बहुत लोग डाक्टर, इंजीनियर व राजनेता बनकर समाज की बेहतरी के लिए कार्य कर रहे हैं। लक्ष्य के प्रति अगर समर्पण है तो उनका मकसद अवश्य पूरा होगा। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष चंदन सिंह, उपाध्यक्ष राजीव सिंह लोहिया, डा. विजय बहादुर सिंह, सुनील सिंह, सतीस सिंह, सीमा उपाध्याय, अशोक राजभर, प्रवीण कुमार सिंह, अजय पांडेय, चंद्र प्रकाश उपाध्याय आदि प्रमुख रहे। संचालन एआरपी सुशील उपाध्याय ने किया।

Related

news 4653677495458537766

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item