महिला समूह को लूटा जालसाज़ ने
https://www.shirazehind.com/2021/02/blog-post_167.html
जौनपुर। शाहगंज नगर के विभिन्न मोहल्लों की दर्जनों महिलाओं ने शनिवार को कोतवाली पहुंचकर एक जालसाज पर लाखों रुपये हड़प लेने का आरोप लगाया।
आंबेडकर नगर, भादी, खरौना आदि मोहल्ले की की कई महिलाएं सभासद अखिलेश यादव के नेतृत्व में शनिवार को कोतवाली पहुंचकर समूह के नाम पर धन जमा करने वाले कथित जालसाज के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया। पीड़िताओं का आरोप है कि आरोपित बीते पांच वर्षों से उन लोगों से प्रतिमाह धन जमा कराता रहा और जब भुगतान की बारी आई तो आनाकानी करते हुए फरार हो गया।