बिनु सत्संग विवेक न होई , राम कृपा बिनु सुलभ न सोई
https://www.shirazehind.com/2021/02/blog-post_158.html
जौनपुर। जमदग्नि ऋषि के पावन तपोस्थली जनपद जौनपुर के पुरानी बाजार मोहल्ला अंतर्गत गोकुल घाट पर आज श्रीमद् भागवत कथा के तृतीय दिवस की कथा के प्रसंग पर कथा व्यास डॉ रजनी कांत द्विवेदी जी महाराज ने वर्णन करते हुए बताया कि परमात्मा की प्राप्ति के लिए मनुष्य को 4 सूत्रो का अनुसरण करना चाहिए, सबसे पहले आसन को जीतने का प्रयास करना चाहिए तत्पश्चात स्वास पर नियंत्रण संग को जीतने का प्रयास संग को जीतने का तात्पर्य संग का त्याग करके सब का त्याग ना हो सके तो संतो का संग करें बड़ों का संग करें तो विवेक और ज्ञान की प्राप्ति होगी क्योंकि
बिनु सत्संग विवेक न होई ।
राम कृपा बिनु सुलभ न सोई ।।
और चौथा सूत्र मनुष्य को इंद्रियों को जीतने का प्रयास करना चाहिए यदि इंद्रियों को वश में ना कर सके तो समस्त इंद्रियों का मुख्य परमात्मा की तरफ मोड़ देने से मनुष्य के जीवन की विकृति दूर हो जाएगी और परमात्मा की सहज प्राप्ति हो जाएगी कथा में प्रमुख रूप से शहरी आवास विकास राज्य मंत्री गिरीश चंद यादव जी, प्रतिनिधि अजय सिंह जी श्याम मोहन अग्रवाल भ्र्ह्मेशशुक्ला दिन मणि त्रिपाठी भास्कर पाठक गणेश साहू आशीष गुप्ता आशु शशांक सिंह रानू विनोद साहू आशीष यादव नीरज उपाध्याय संजय के पाठक डॉक्टर सरला त्रिपाठी आदि नगर के गणमान्य अतिथि जन तथा हजारों की संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे संपूर्ण कार्यक्रम का नेतृत्व व्यवस्थापक पंडित आनंद कुमार मिश्र कर रहे हैं।