पंचायत चुनाव : आरक्षण के लिए किसी ने पैसा लिया तो होगा एफआइआर
https://www.shirazehind.com/2021/02/blog-post_157.html
जौनपुर। जिला पंचायत राज अधिकारी ने सर्वसाधारण को अवगत कराया है कि अपर मुख्य सचिव पंचायती राज अनुभाग 3 उत्तर प्रदेश, शासन के जारी शासनादेश के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन 2021 हेतु जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत की आरक्षण की कार्रवाई संपन्न होगी। आरक्षण कियेे जाने के संबंध में किसी शासकीय/कर्मचारियों/ग्रामीणों द्वारा धनराशि लिए जाने की सूचना प्राप्त होती है तो उनके विरुद्ध जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी तथा जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कठोर कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामसभा घुस्किरी में कभी बैकवर्ड सीट आया ही नही आज़ादी से अब तक देखना है अधिकारी पैसा खा कर समन्या लाते हैं या बैकवर्ड आता है
जवाब देंहटाएंजौनपुर महाराजगंज Badlapur ग्रामसभा घुस्कुरी