एक महिला के दूसरी महिला के खाते में ट्राँसफर हो गया साढ़े पांच लाख रुपये

जौनपुर।  यूबीआइ  की जंघई शाखा से एक महिला के साढ़े पांच लाख रुपये दूसरी महिला के खाते में चले गए। उक्त महिला ने पैसा निकाल भी लिया। पीड़ित अनपढ़ महिला बैंक का चक्कर लगाने के साथ ही समाधान दिवस में एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। 

 मीरगंज थाना क्षेत्र के बभनियांव गांव की ऊषा देवी सरोज के पति स्व. अमरनाथ सरोज रेलवे में गैंगमैन के पद पर कार्यरत थे। उनके निधन के बाद रेल विभाग से पति का पैसा व पेंशन लेने के लिए ऊषा ने यूनियन बैंक आफ इंडिया की जंघई शाखा में बचत खाता खोलवाया। जब वह पास बुक लेने बैंक गई तो उसे नया पास बुक बनाकर उसकी फोटो लगाकर बैंक अधिकारियों ने दे दिया। अनपढ़ होने के नाते बैंक में ऊषा नाम देखकर वह रेलवे में अपना डाक्यूमेंट जमा कर पैसा आने का इंतजार करने लगी। कुछ महीने बाद रेलवे ने बताया कि पैसा बैंक खाते में भेज दिया गया है। वह बैंक पहुंची तो पता चला कि रुपये आए और निकल चुके हैं। वह परेशान होकर पता करने लगी तो जानकारी हुई कि दूसरी ऊषा देवी जो सेमरी गांव की है, उसके नाम की पासबुक उसकी फोटो लगाकर दे दिया गया था। उसने रुपये निकाल भी लिए। पीड़िता बैंक का चक्कर लगा रही है। बैंक अधिकारी ने पुलिस का मामला बताते हुए हाथ खड़े कर दिए।

Related

news 1474012752126211720

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item