पकड़ी गई स्टांप चोरी , मुकदमा दर्ज कर वसूली का आदेश

जौनपुर।  अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश ने गुरुवार को मड़ियाहूं तहसील के नौ बड़े बैनामे की भूमि का निरीक्षण किया। इस दौरान मौका स्थल की जांच करते हुए तीन जगहों पर स्टांप चोरी पकड़ी। कहा कि मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए वसूली की जाएगी। इस जांच से स्टांप चोरी करने वाले लोगों में खलबली मची हुई है।

 शासन द्वारा निर्धारित नीति के तहत प्रतिमाह बड़े बैनामों की जांच का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत जिलाधिकारी को पांच, अपर जिलाधिकारी को 25 व एआइजी स्टांप को 50 बड़े बैनामों की जांच का लक्ष्य दिया गया है। इसके तहत अपर जिलाधिकारी ने दोपहर में मड़ियाहूं तहसील के शिवपुर, पट्टी जिया राय, पटकौली आलमगंज, मैनपुर, सपही, नदियाव, पूरेनोनिगा में जांच करने पहुंचे। इसमें पटकौली आलमगंज में एक तो शिवपुर में दो बैनामों में स्टांप की चोरी पकड़ी गई। उनकी तरफ से प्रत्येक माह में 25 बैनामों की जांच की जाती है। मड़ियाहूं तहसील में नौ बैनामों में लगे स्टांप की जांच के लिए मौका स्थलों का निरीक्षण किया गया। इसमें तीन में स्टांप चोरी पकड़ी गई। इसमें कमी का आकलन करते हुए मुकदमा दर्ज करते हुए वसूली की कार्रवाई की जाएगी। इसकी क्रम में अन्य तहसीलों में भी अभियान चलाकर जांच करते हुए कार्रवाई की जाएगी।

Related

news 4120196415203243439

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item