यह बजट पेपरलेस के साथ रोजगार लेस भी रहा: राजन तिवारी
https://www.shirazehind.com/2021/02/blog-post_137.html
जौनपुर । आज पेश हुआ भाजपा सरकार का बजट भी केंद्र सरकार के बजट की तरह ही हैं । सभी वर्ग को धोखा देने के साथ ही पूंजीपतियों को लाभ देने वाला बजट है ।
बजट में जनता को वायदे के साथ हसीन सपने दिखाने का प्रयास किया गया है। सरकार ने एक बार फिर से किसानों को धोखा दिया है । बजट में पेट्रोलियम कीमतों को लेकर रोडमैप नहीं है। यह बजट पेपरलेस के साथ रोजगार लेस है। इसमें यह तो बताया नहीं गया कि किसानों का कितना बकाया है। यह तो धोखा देने वाला बजट है। कांग्रेस की सरकार बनने पर हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं शुरू की जाएंगी ।
राजन तिवारी
अधिवक्ता दीवानी न्यायालय
जिलाध्यक्ष- कांग्रेस विधि विभाग,जौनपुर