दो पक्षों में जमकर मारपीट , आधा दर्जन घायल
https://www.shirazehind.com/2021/02/blog-post_131.html
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के भैरोपुर गांव में रविवार सुबह पड़ोसियों से किसी बात को लेकर मारपीट हो गई, जिसमें दोनों पक्षों से छ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। डाक्टरों ने घायलों को बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
गांव में पड़ोसियों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया और देखते ही देखते लाठी डंडे निकल आए जमकर मारपीट हो गई। इसमे दोनों पक्षों से राकेश कुमार,अमृतलाल,अनिल कुमार,छोटेलाल,अमरजीत,प्रदीप कुमार,गंभीर रूप से घायल हो गए।स भी घायलों को उनके परिजन तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुंगरा बादशाहपुर में भर्ती कराए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।