करणी सेना श्री राम मंदिर निर्माण के लिए देगी एक करोड़ रुपये की समर्पण निधि
https://www.shirazehind.com/2021/02/blog-post_100.html
जौनपुर। करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष महिला शक्ति उर्वशी सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरज पाल सिंह अम्मू श्री राम मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ अनुदान राशि देगी |बजरंग दल कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की निर्मम हत्याकांड को लेकर भाजपा विरोधी दल खासकर कांग्रेस पार्टी और आम आदमी के पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दोनों ही पार्टियों ने चुप्पी साधे रखी है, जिससे जाहिर होता है कि हिन्दुत्व की बात करने वाले कार्यकर्ता की हत्या पर ये अपने मुह मे टेप लगा लेते हैं |अल्पसंख्यक वर्ग कहलाने वाले किसी अपराधी की हत्या हो जाए तो ये हल्ला मचाते हुए पूरा देश सिर पर उठा लेते हैं, उन्हों ने आरोप लगाया कि रिंकू शर्मा हत्याकांड के मुख्य आरोपी को के आरोपी को गिरफ्तार किया है वह होमगार्ड है जो मंगोलपुरी पुलिस थाने में तैनात था, और पुलिस कर्मियों के मदद से चल रहे आपराधिक गतिविधियों को भी संरक्षण देता रहा है, इसी कारण रिंकू शर्मा इनके आँखों की किरकिरी बन गया, | अब पुलिस अप्रत्यक्ष रूप से इनको बचाने का कार्य कर रही है |उन्होंने कहा कि कितने शर्म की बात है कि राम के देश में श्री राम का नाम राम के काज मे लगने वालों की हत्या हो जाती है | करणी सेना ऐसे घटना को हरगिज बर्दास्त नहीं करेगी, केंद्र सरकार को चाहिए कि वह रिंकू शर्मा के पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए इस मामले को फास्ट ट्रैक पर चलाते हुए सी बी आई की जांच करायी जाय |उर्वशी सिंह ने बताया कि करणी सेना न्याय करना भी जानती है और हिन्दुओ की रक्षा करना भी जानती है।