वाल्दैन की खिदमत करने से बड़ा पुण्य कुछ भी नही

 जौनपुर । क़दम रसूल छोटी लाइन इमामबाड़े भंडारी रेलवे स्टेशन में रविवार की शाम राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी मरहूम सै.इकबाल क़मर की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित मजलिस को खिताब करते मौलाना शेख हसन जाफर ने कहा कि वाल्दैन की खिदमत करने से बड़ा पुण्य कुछ भी नही है । जिस इंसान ने अपने माता पिता की सेवा नही की वो दुनिया मे भी ठोकरे खायेगा और आखरत में भी गुनाह का हकदार होगा । 

 मौलाना ने कहा कि हज़रत मोहम्मद साहब ने अपनी बेटी फातिमा ज़हरा को अपने जिगर का टुकड़ा करार दिया था,हजरत फातिमा को तकलीफ देना रसूल को कष्ट देने जैसा है,बावजूद इसके हुकूमत ने उनपर ज़ुल्म ढाया यहाँ तक की उनके घर के दरवाजे को जला दिया गया फ़ातिमा बीबी ने अपने इस्लाम को ज़िंदा रखने के लिये सारी तकलीफ सही पर उफ़ तक नही किया। मजहब-ए-इस्लाम को हम तक लाने वाले का नाम हजरत मोहम्मद है। वहीं दीन-ए-मोहम्मदी को परवान चढ़ाने वाले का नाम हजरत अली है और दीन- ए -इस्लाम को बचाने वाली हैं बीबी फातिमा। जनाबे फातिमा ने समाजी जिंदगी के पहलू को जमाने पर इतना उजागर किया कि औरतें सीरते फातिमा पर चलने लगीं। अगर आज भी उनके बताए रास्ते पर चला जाए, तो किसी घर में आपसी मनमुटाव नहीं हो सकता। इस मौके पर शाहिद मेंहदी, नेहाल हैदर आज़म ज़ैदी,कैफ़ी रिज़वी,ऐजाज हुसैन,सै.गौहर अली ज़ैदी,डॉ सज्जाद मेंहदी,फरमान हैदर,आज़मी मेंहदी,कुमैल मेहंदी,मोहम्मद,महताब हुसैन,सोनी,सहित अन्य लोग मौजूद थे। सै. हसनैन कमर ,अफ़रोज़ कमर ने आभार प्रकट किया।

Related

news 7739841290808806926

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item