अध्यापिका की 8 वर्षीय पुत्री ने अपना गुल्लक राम मंदिर निर्माण हेतु किया समर्पित

जौनपुर। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र समर्पण अभियान के निमित्त बदलापुर विकासखंड के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मिरशादपुर की सहायक अध्यापिका डॉक्टर ज्योति मिश्रा की 8 वर्षीय पुत्री शताक्षी मिश्रा ने गंगा समग्र के राष्ट्रीय संगठन सचिव एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय बौद्धिक शिक्षण प्रमुख  मिथिलेश नारायण  के सम्मुख अपने अल्प जीवन का संपूर्ण धन संग्रह (गुल्लक फोड़ कर) 9538.25₹ (नौ हजार पांच सौ अड़तीस रुपया पच्चीस पैसे) समर्पित किया। और कहा कि मेरे नाना स्वर्गीय जटाशंकर मिश्रा  जिस राम जन्मभूमि के आंदोलन में कई दिन जेल में रहे उस मंदिर के निर्माण में मैं अपना अभी तक का जुटाया हुआ सारा धन स्वेच्छा से समर्पित करती हूं।

इसी मनोभाव के साथ ज्योति मिश्रा सहायक अध्यापक मिरशादपुर बदलापुर ने भी 25551₹ (पच्चीस हजार पांच सौ इक्यावन रुपया) की धनराशि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को श्री राम मंदिर निर्माण हेतु समर्पित किया और कहा कि, समर्पण सामर्थ्य से नहीं अपितु श्रद्धा से ही संभव है। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम हम सभी भारतवंशियों के लिए आराध्य के साथ-साथ समाज को एक सूत्र में बांधने का साधन भी हैं। जिस प्रकार समाज के सभी वर्गों के बलिदान और सहयोग से 500 वर्षों तक प्रभु श्री राम का के मंदिर निर्माण का आंदोलन चला उसी प्रकार अब हम सभी को प्रभु श्री राम के इस भव्य मंदिर के लिए एकजुट होकर यथा सामर्थ समर्पण करने के हेतु आगे बढ़ना चाहिए।      

 मिथिलेश नारायण  ने कहा कि श्री राम हमारे लिए श्रद्धा और समर्पण के साथ प्रेरणास्पद भी है। हिन्दू समाज मैं कभी छुआछूत का कोई स्थान नहीं रहा है यदि ऐसा होता तो प्रभु श्री राम की गोद उतनी ही सुलभ गिद्धराज जटायु के लिए ना होती जितना कि अपने अनुज भ्राता लक्ष्मण के मूर्छित होने पर उनके लिए थी। प्रभु श्री राम ने और जंगलों में रहने वाली भीलनी जाति की माता शबरी के जूठे बेर खा कर समाज को यह प्रेरणा दी की माता सदैव पूज्यनीय और श्रद्धा स्पद होती है।

कार्यक्रम में अखिलेश चंद्र मिश्र जिला कार्यसमिति सदस्य भाजपा, डॉक्टर प्रमोद मिश्रा जिला संपर्क प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  राजेश चंद्र मिश्र, स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ अधिकारी श्शैलेंद्र पांडे   जटाशंकर सिंह जी श्री मैत्रेय मिश्र जी ने शताक्षी बिटिया को उसके अमूल्य योगदान के लिए अनंत आशीर्वाद दिया।

Related

news 8508629979588373555

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item