किसान समाधान शिविर में 401 मामले निस्तारित
https://www.shirazehind.com/2021/02/401.html
जौनपुर। जनपद के समस्त विकास खण्डों में स्थित राजकीय कृषि बीज भंडारो पर
सोमवार को कृषि विभाग द्वारा पीएम किसान समाधान कैम्प आयोजित किया गया ।
तीन दिनों तक चलने वाले प्रधानमंत्री किसान समाधान दिवस कैम्प के पहले
दिन कुल दो हजार से ज्यादा किसानों ने अपने डाटा संशोधन हेतु अभिलेख जमा
किया। जिसमें से 401 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया लंबित 1670
मामलों का निस्तारण जिला मुख्यालय से कराया जाएगा।
उप परियोजना निदेशक
कृषि प्रसार डा. रमेश चंद्र यादव ने बताया कि कैम्प में किसानों की
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से सम्बंधित समस्याओं का निराकरण तीन
फरवरी तक किया जाएगा। उन्होंने किसानों से अपील किया कि ऐसे किसान जिनके
खाते में पैसा नहीं जा रहा है अपने समस्त अभिलेख यथा आधार, बैंक पासबुक,
खतौनी की छायाप्रति लेकर आना होगा। मौके पर उनके डाटा की त्रुटियों को
ठीक किए जाने से उनके भी खाते में सम्मान निधि का पैसा जाने लगेंगे।