बंद हो चुके 25 लाख रूपये के साथ 11 जालसाज गिरफ्तार

जौनपुर। जिले की चंदवक पुलिस ने 25 लाख की बंद हो चुकी पुरानी करेंसी के साथ 11 जालसाजो को गिरफ्तार करने का दावा किया है। नोटो की गड्डियों के साथ 16 एटीएम कार्ड व दो असलहे भी बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार ये जालसाज पुरानी नोटो को बदलने के फिराक में थे तथा भोलेभाले लोगो का एटीएम कार्ड बदलकर उन्हे ठगने के चक्कर में थे। 

आठ नवम्बर 2016 से अमान्य हो चुके पांच सौ और एक हजार के नोटो के साथ 11 जालसाजो को चंदवक पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र के बरामनपुर से गिरफ्तार कर लिया। एसपी सीटी डाॅ संजय कुमार ने बताया कि मुखवीर से सूचना मिला कि जौनपुर,गाजीपुर, वाराणसी और चंदौली के कुछ जालसाज चंदवक थाना क्षेत्र के बरामनपुर गांव में बंद हो चुके पुराने नोटो को बदलने के लिए आये हुए है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी को पकड़ लिया । तलासी में बंद हो चुके पांच सौ और एक हजार के 25 लाख रूपये, 16 एटीएम और दो असलहा बरामद हुआ। पुछताछ में बदमाशो ने बताया कि हम लोग पुराने नोटो को बदलने के फिराक में थे। बरामद एटीएम से हम लोग भोलभाले एटीएम धारको का पैसा निकाल लेते थे। सभी के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 34 भादवि व 5ए/7 भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम तहत मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा गया। 

गिरफ्तार आरोपितों में बृजेश यादव उर्फ बालिस्टर इनायतपुर, रवि शंकर पाठक निवासी रावल थाना सैदपुर, बेचन राजभर निवासी बुड्ढनपुर थाना सादात, प्रदीप कुमार, रवि कुमार निवासी नसरतपुर धिरजी, राहुल कुमार निवासी अलीपुर मदरा थाना भुड़कुड़ा, धर्मेंद्र कुमार निवासी सकरा कोतवाली गाजीपुर, प्रवीण कुमार सिंह निवासी हिगतरगढ़ धानापुर चंदौली, अनिल सिंह निवासी बरामनपुर थाना चंदवक, सुरेश कुमार मिश्र निवासी रामापुर हथिपार थाना बड़ागांव व कमलेश पांडेय निवासी औढ़े थाना लालपुर पांडेयपुर वाराणसी हैं। 



Related

news 6019803605115682982

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item