आक्रोशित जनता ने किया पथराव , इंस्पेक्टर समेत 2 पुलिसकर्मी घायल
https://www.shirazehind.com/2021/02/2.html
जौनपुर : पुलिस हिरासत में युवक की मौत के मामले में जिले के फतेहगंज के पास पकड़ी ब्लाक चौराहे पर गुस्साए ग्रामीणों से पुलिस की तीखी झड़प हुई। जाम हटवाने का प्रयास कर रहे पुलिस पर लोगों ने पथराव कर दिया। इसमें एक इंस्पेक्टर समेत 2 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटनास्थल पर डीएम मनीष कुमार वर्मा, एसपी राजकरन नय्यर भारी फोर्स के साथ पहुंचे। ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। डीएम ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच एडीएम वित्त को सौंपी है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। डीएम के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम खत्म किया, लेकिन कुछ देर बाद फिर से परिवार की महिलाओं ने शव वापस करने की मांग को लेकर जाम लगा दिया।
एसपी राजकरन नय्यर समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
बक्शा थाने में किशन उर्फ पुजारी यादव (25) की मंगलवार की रात मौत हो गई थी। पुलिस उसे लूट के मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लाई थी। शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया था, जहां परिजनों ने पहुंचकर हंगामा किया। वहां से सीधे पकड़ी ब्लाक चौराहा पहुंचकर जौनपुर-प्रयागराज मुख्य मार्ग को ग्रामीणों ने जाम कर दिया था।