लाखों रुपये के गहने उठा ले गए चोर

 

जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के श्रीनेतगंज बाजार स्थित एक मकान में मंगलवार की रात छत के रास्ते घुसे चोरों ने नकदी समेत लाखो रुपए  से अधिक के जेवरात चुरा ले गए। सुबह घटना की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की ।
 श्रीनेतगंज बाजार में जौनपुर-रायबरेली हाईवे किनारे स्थित रिटायर्ड शिक्षक शिवकुमार गुप्ता का घर है। पीड़ित के अनुसार, रात में परिवार के सभी सदस्य अपने कमरे में सो रहे थे। घर के बाहर रखी बांस की सीढ़ी के सहारे चोर छत पर चढ़े और आंगन में उतर गए। कमरे का ताला तोड़कर चोर अंदर दाखिल हुए और आलमारी व बाक्स का ताला तोड़कर उसमें रखा तीन सौ ग्राम सोने का बिस्किट, मंगलसूत्र, झुमका, अंगूठी, बाली और नकदी समेत ढाई लाख से अधिक का माल पार कर दिया। परिवार के लोग सुबह सोकर उठे तो कमरे के ताला टूटा था। अंदर सामान बिखरे पड़े थे। आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। कुछ देर बाद फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। घर से करीब दो सौ मीटर दूर गहने का पर्स और बाक्स तोड़कर फेंका था। वहां भी फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की। प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

Related

news 2449515567160218414

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item