एक खाताधारक को गच्चा देकर 16 हजार रुपये लेकर भागे दो ठग
https://www.shirazehind.com/2021/02/16_19.html
जौनपुर। भारतीय स्टेट बैंक मुंगराबादशाहपुर के पास से शुक्रवार को दो ठग एक खाताधारक को गच्चा देकर 16 हजार रुपये लेकर भाग गए। भुक्तभोगी ने थाने में कार्रवाई के लिए तहरीर दी है। पूरे जोरावर सिंह (नीभापुर) गांव निवासी फूलचंद्र पांडेय ने अपने बचत खाते से 16 हजार रुपये निकाले। इसी बीच पहुंचे दो युवकों में से एक उनसे पेन मांग कर पर्ची भरने लगा। उसी समय उसके साथी ने एक रूमाल में कुछ लपेटकर फूलचंद्र पांडेय को देकर कहा कि इसमें एक लाख रुपये हैं। मुझे घर भेजना है। शब्द जाल में फांसकर दोनों फूलचंद्र से 16 हजार रुपये लेकर चंपत हो गए।