नकाबपोश बदमाशों ने असलहे से आतंकित कर 15 हजार रुपये लूटा

 
जौनपुर। सुरेरी थाना  क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी वृद्ध गल्ला व्यवसायी से बोलेरो सवार नकाबपोश बदमाशों ने असलहे से आतंकित कर 15 हजार रुपये लूट लिए। जगदीशपुर निवासी राजदेव मिश्र पेशे से गल्ला व्यवसायी हैं। बुधवार की रात वह अपने घर से लगभग 500 मीटर दूर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय जगदीशपुर के बगल स्थित अपनी दुकान पर सोए थे। आरोप है कि लगभग एक बजे बोलेरो से छह की संख्या में पहुंचे नकाबपोश बदमाशों ने असलहा सटाकर आतंकित करते हुए उनके पास मौजूद 15 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। उन्होंने घटना की सूचना तुरंत यूपी-112 पर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों का हुलिया आदि पूछने के बाद तलाश में भागदौड़ की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं पा सकी। थानाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक ने कहा कि ऐसी किसी घटना की उन्हें जानकारी नहीं है। यदि पीड़ित व्यवसायी थाने पर तहरीर देगा तो मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।


Related

news 4099962562968569281

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item