किसान समाधान शिविर, 10864 में 1829 मामले निस्तारित

 

जौनपुर : जनपद के समस्त विकास खण्ड में स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार पर बुधवार को कृषि विभाग द्वारा कैम्प आयोजित किया गया तीन दिनों तक चलने वाले प्रधानमंत्री किसान समाधान दिवस कैम्प के तीसरे दिन कुल 4973 किसानों ने अपने डाटा संशोधन हेतु अभिलेख जमा किया। जिसमें से 708 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, लंबित 4265 मामलों का निस्तारण जिला मुख्यालय से कैम्प समाप्ति के बाद कराया जाएगा। उप परियोजना निदेशक कृषि प्रसार डा. रमेश चंद्र यादव ने बताया कि कैम्प में किसानों की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से सम्बंधित समस्याओं का निराकरण तीन फरवरी तक कराया गया। उन्होंने बताया कि कैम्प के पहले दिन सोमवार को 2071 किसानों ने अपने अभिलेख जमा किए थे। इसमें 401 मामलों का मौके पर निस्तारण कराया गया, 1670 मामले लम्बित रहे। दूसरे दिन मंगलवार को 3820 मामले आए जिनमे से 720 डाटा मौके पर निस्तारण किया गया और 3100 मामले लंबित रहे। शिविर में लंबित कुल 9035 मामलों का निस्तारण जिला मुख्यालय पर कराया जाएगा। अगली किस्त इन किसानों के खाते में जाने लगेगी।

Related

JAUNPUR 1863449077461668789

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item