लाभार्थी जल्द बनवाये आवास :पी0ओ0
https://www.shirazehind.com/2021/02/00.html
जौनपुर। परियोजना अधिकारी डूडा अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि माह जनवरी 2021 से 16 फरवरी 2021 तक 2069 लाभार्थियों को प्रथम किस्त, 905 लाभार्थियों को द्वितीय किस्त तथा 2499 लाभार्थियों को तृतीय किस्त की धनराशि उनके बैंक खाते में अवमुक्त करा दी गई है। अतः सभी लाभार्थियों से अनुरोध है कि जिन लाभार्थियों को प्रथम किस्त की धनराशि प्राप्त हो गई है, वे अपने आवास का फाउण्डेशन कार्य, जिन्हें द्वितीय किस्त की धनराशि मिल गई है, वे अपने आवास का छत ढलवाने का कार्य तथा जिसे तृतीय किस्त की धनराशि प्राप्त हुई है वे अगले दो दिन के अन्दर निर्माण कार्य शुरू करवाकर आवास का अवशेष कार्य पूर्ण करा दें। अन्यथा मुझे विवश होकर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लानी होगी। परियोजना अधिकारी डूडा ने योजना के सी0एल0टी0सी0 यशवीर सिंह को निर्देशित किया कि जो लाभार्थी आवास योजनान्तर्गत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किस्त की धनराशि प्राप्त करने के बावजूद अपने आवास का निर्माण नही कराते हैं, उन्हें कठोर नोटिस दें जिससे कि उनके विरूद्ध धनराशि गबन की एफ0आई0आर0 दर्ज करायी जा सके। उन्होंने लाभार्थियों को सचेत करते हुए कहा कि इस शहरी आवास योजना में दलालों एवं बिचैलियों की कोई आवश्यकता नही है, इसलिए सभी लाभार्थी दलालों एवं बिचैलियों से सावधान रहे। उन्होनंे यह बताया कि ऐसे लाभार्थी जिनके आवास का जियोटैग हो चुका है, उन्हें घबराने की कोई जरूरत नही है, क्योंकि प्रथम किस्त के 1069, द्वितीय किस्त के 676 तथा तृतीय किस्त 414 लाभार्थियों का अनुमोदन जिलाधिकारी जौनपुर द्वारा प्राप्त कर उनका डेटा पी0एफ0एम0एस0 पोर्टल पर अपलोड कराया जा रहा है तथा अवशेष लाभार्थियों का डेटा तैयार कराया जा रहा है। परियोजना अधिकारी डूडा अनिल कुमार वर्मा ने सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों से भी आग्रह किया कि वे अपनी-अपनी निकायों में पैसों के लेन-देन की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें। पैसों के लेन-देन की जानकारी प्रकाश में आने पर उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लावें।