दिन रात कार्य कराकर पूर्ण किया जाय ओवरब्रिज का निर्माण : D.M
https://www.shirazehind.com/2021/01/dm_30.html
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा सिटी रेलवे स्टेशन के निकट बने निर्माणाधीन उपरगामी पुल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्य में प्रगति लाने के निर्देश देते हुए कहा कि रात्रि के समय ज्यादा से ज्यादा कार्य कराया जाए, जिससे समय पर पुल का निर्माण पूर्ण किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी द्वारा टीम भेजकर कार्य का निरीक्षण कराया जाए। जिलाधिकारी ने प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देश दिया कि कार्य में और अधिक मजदूर लगाएं जिससे कार्य शीघ्र पूर्ण हो सके।