मिलावटी खाद्य सामग्री बेचने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाय : D.M
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की स्टीयरिंग कमेटी की बैठक कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में की गयी प्रवर्तन कार्यवाही को और तीव्र एवं प्रभावी करने तथा आवश्यकतानुसार पुलिस प्रशासन का भी सहयोग प्राप्त करने हेतु निर्देश दिया गया। विभाग द्वारा किये जाने वाले जागरूकता कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी एवं व्यापक बनाने हेतु पम्प्लेट, पोस्टर, बैनर तथा प्रेस नोट जारी करने, खुली अवस्था में खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वाले प्रतिष्ठानों पर जागरूकता के साथ-साथ प्रवर्तन कार्यवाही करने एवं अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) की अध्यक्षता में पान विक्रेता संघ के पदाधिकारियों, कारोबारियों एवं पुलिस विभाग के अधिकारी के साथ बैठक करने के साथ इस सम्बन्ध में एल.आई.यू. से आवश्यक सूचना प्राप्त करते हुए दोहरा कारोबार पर नियंत्रण हेतु निर्देश दिया गया। सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा संचालित ईट राईट स्कूल, ईट राईट कैम्पस, क्लीन एण्ड फ्रेश फ्रूट एण्ड वेजिटेबल मार्केट, हाईजीन रेटिंग एण्ड राईट प्लेस टू ईट, भोग, क्लीन स्ट्रीट फूड हब के सफल क्रियान्वयन हेतु अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) की अध्यक्षता में बैठक आहूत कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), एस.पी.(सिटी), अभिहित अधिकारी, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण के साथ स्टीयरिंग कमेटी के अन्य सदस्यों की उपस्थिति रहे।