पुरातन छात्र ले सकते अपने विद्यालय को गोद
https://www.shirazehind.com/2021/01/blog-post_948.html
जौनपुर : जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत किये जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि जनपद के सभी विद्यालयों पर पुरातन छात्रों का नाम लिखा दिया गया है और उन्हें महीने की 1 तारीख को सम्मानित भी किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बीएसए को निर्देश दिया कि ऐसे पुरातन छात्रों से संपर्क करें जो अपने विद्यालय को गोद लेना चाह रहे हो।
बीएसए ने बताया कि शिक्षक एवं अभिभावकों की मीटिंग विद्यालयों पर कराई जा रही हैं। प्रेरणा सूची विद्यालयों में लगा दी गई है, एनसीईआरटी की पुस्तकें आ गई हैं। व्हाट्सएप दूरदर्शन, मुहल्ला क्लास से लाभान्वित छात्रों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि छात्रों का असेसमेंट भी कराया जाए। उन्होंने बताया कि स्वेटर एवं जूते मोजे का वितरण शतप्रतिशत कर दिया गया है। इस दौरान शारदा कार्यक्रम, मध्यान भोजन पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।