आग से झुलसकर संदिग्ध हालत में सराफा कारोबारी की मौत
https://www.shirazehind.com/2021/01/blog-post_945.html
खेतासराय |
स्थानीय नगर में सोमवार को एक सराफा कारोबारी की आग से झुलसकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नगर के स्टेशन गली निवासी 50 वर्षीय नन्हे सेठ उर्फ नरेंद्र सोनी आजमगढ़ के कुशलगांव में ज्वेलरी की दुकान खोलकर परिवार की आजीविका चलाते थे। रोज की भांति सुबह बाहर टहल कर वापस घर आए। इसके बाद घर में क्या बात हुई कि थोड़ी दूर स्थित दूसरे मकान में अकेले चले गए। कुछ देर बाद आग की लपटों से घिरे नन्हे की चीख पुकार सुनकर पड़ोस के लोग वहां पहुंच कर उनके शरीर से आग बुझाने की कोशिश की। जबतक परिजन कहीं ले जाते आग से झुलसकर उनकी मौत हो चुकी थी। परिजन विद्युत शार्ट सर्किट से आग लगने से मौत का कारण बता रहे। जबकि आग से बुरी तरह झुलसी लाश को देखकर पुलिस आत्महत्या का कारण बता रही है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है।