गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए नवाचार शिक्षा कारगर साबित हो रहा उमाशंकर
https://www.shirazehind.com/2021/01/blog-post_899.html
जौनपुर। सिकरारा स्थानीय बीआरसी परिसर में चल रहे को तीन दिवसीय क्षेत्रीय शिक्षक क्षमता संवर्द्धन प्रशिक्षण कार्यशाला समापन पर शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री उमाशंकर सिंह ने कहा कि बदलते परिवेश में नए कौशल का प्रयोग जरूरी है। विद्यालय प्रबंधन में समुदाय, शिक्षक व बच्चो के बीच समन्वय बनाएं रखना भी जरूरी है। विशिष्ट अतिथि खण्ड विकास अधिकारी डॉ छोटेलाल तिवारी ने प्रशिक्षुओं से कार्यशाला से सीखी गई गतिविधियों व आवश्यक शिक्षण तकनीक को अपने विद्यालय में ईमानदारी पूर्वक अपनाए तभी इसकी सार्थकता सिद्ध होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित अवकाश प्राप्त शिक्षक सत्यप्रकाश पाण्डेय शिक्षक नेता अश्वनी सिंह,महिला प्रकोष्ठ की अर्चना सिंह, शैलेन्द्र सिंह,राजेश सिंह टोनी,संतोष सिंह बघेल,पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष सुशील उपाध्याय, ब्लाक अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इस मौके पर प्रशिक्षुओं ने तीन दिन के प्रशिक्षण का फीडबैक शेयर किए। मुख्य अतिथि द्वारा उन्हें प्रशिक्षण प्रमाणपत्र वितरित किया गया। संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने किया। इस मौके पर ब्लाक उपाध्यक्ष राजीव सिंह लोहिया उपस्थित रहे। प्रशिक्षक के रूप में संयुक्ता सिंह, राजीव उपाध्याय और राकेश सिंह ने प्रशिक्षण सत्र का गुणवत्तापूर्वक संचालन किया। इस अवसर पर अश्विनी सिंह शैलेंद्र सिंह रोहित यादव, अखंड सिंह, राजीव रत्नम तिवारी, अजीत सिंह, संतोष सिंह, सुभाष चंद्र बिंद, सतीश पाठक,डॉ अनुज, संतोष सिंह बघेल, विशाल सिंह, प्रदीप सूर्या इत्यादि जनपदीय व ब्लाक इकाई के पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए।
प्रशिक्षु के रूप में सुषमा सिंह, आनंद सिंह देव, मीनाक्षी सिंह, अंकिता सिंह, अवंतिका सिंह, विभा पांडेय, अमित सिंह, ध्रुवा सिंह, नूपुर श्रीवास्तव ममता पांडेय, स्नेहा मौर्य उपस्थित रही।