चित्र-सेवा के माध्यम से डा.काशीनाथ को याद करना पुनीत कार्य : अजय राय

 जौनपुर : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुशासन समिति के सदस्य, पूर्व मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय राय ने कहा कि सेवा के माध्यम से डा.काशीनाथ उपाध्याय को याद करना नेक कार्य है। उनके पुण्यतिथि पर गरीब व कमजोर आदमी के लिए खड़ा रहना अच्छी बात है। डा.काशीनाथ को गरीबों व असहायों की मदद करने के लिए लोग आज भी याद करते रहते है। परिवार को उनके बनाए आदर्शो पर चलते रहना चाहिए। यह बातें उन्होंने बुधवार को इंग्लिश क्लब के समीप माता आनंदमयी नेत्र चिकित्सालय में चिकित्सक डा.काशीनाथ उपाध्याय की पांचवी पुण्यतिथि पर कही। 

 पं.गोविंद वल्लभ पंत प्रतापगंज डिग्री कालेज के पूर्व प्राचार्य डा.देवेश उपाध्याय ने कहा कि डा.काशीनाथ हमेशा आनंद में रहने वाले व दूसरों को भी बढ़ने के लिए प्रेरित किया करते थे। उनके पुण्यतिथि पर उनके परिवार द्वारा नि:शुल्क नेत्र आपरेशन कर गरीब-गरीबों के लिए पुण्य का कार्य किया गया है। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्रभुवन सिंह ने कहा कि समाज के अन्य लोगों को भी अपने पुरुखों के लिए ऐसे नेक कार्यक्रम आयोजित करते रहना चाहिए। जिससे गरीबों की मदद की जा सके। शिविर में 35 मरीजों का नि:शुल्क नेत्र आपरेशन किया गया। साथ ही करीब 150 लोगों को नेत्र परीक्षण व 200 गरीब-गुरबों में कंबल का वितरित किया गया। 
 इस मौके पर अल्पसंख्यक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद, जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज, प्राथमिक शिक्षक संघ जिला उपाध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप सिंह, विनय सिंह, डा.मनोज मिश्रा, कांग्रेस नेता विजय शंकर उपाध्याय, इंद्रसेन श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव, त्रिभुवननाथ उपाध्याय, डा.राकेश उपाध्याय, यशवीर सिंह, सत्यवीर सिंह, पंकज सोनकर, विकास तिवारी आदि मौजूद रहे। आभार पुत्रगण विकेश उपाध्याय व विवेक उपाध्याय ने व्यक्त किया।

Related

news 1660627514905222630

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item