पेंशनर एसोसिएशन की मासिक बैठक सम्पन्न
जौनपुर। सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद शाखा जौनपुर की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पेंशनर भवन में अध्यक्ष सी.वी सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पेंशनर को कोषागार से निर्गत होने वाले परिचय पत्र में वारिस के भी नाम का उल्लेख करने की मांग की गई। कलेक्ट्रेट के सेवानिवृत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कालिका यादव के पेंशन पुनरीक्षण की मांग की गई। इसके साथ ही जिलाधिकारी स्तर से कलेक्ट्रेट परिसर में आवंटित पेंशनर कक्ष आवंटित होने पर सभी ने हर्ष व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन का धन्यवाद व्यक्त किया। पेंशनरो/पारिवारिक पेंशनर के अवशेष पेंशन पुनरीक्षण की कार्यवाही शीघ्र कराने की मांग की गई। सभी पेंशनर्स को परिचय पत्र निर्गत करने तथा फौजदार सिंह इंटर कॉलेज शंभूगंज के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक रंगलाल शुक्ल के पेंशन पुनरीक्षण अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन वाराणसी के पुनरीक्षित होकर कोषागार में आने के बाद भी अभी तक पुनरीक्षित नहीं की गई जिसके कारण संबंधित की कठिनाई पर बैठक में आपत्ति व्यक्त की गई। बैठक का संचालन जिला मंत्री राजबली यादव ने किया।