पेंशनर एसोसिएशन की मासिक बैठक सम्पन्न

जौनपुर। सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद शाखा जौनपुर की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पेंशनर भवन में अध्यक्ष सी.वी सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पेंशनर को कोषागार से निर्गत होने वाले परिचय पत्र में वारिस के भी नाम का उल्लेख करने की मांग की गई। कलेक्ट्रेट के सेवानिवृत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कालिका यादव के पेंशन पुनरीक्षण की मांग की गई। इसके साथ ही जिलाधिकारी स्तर से कलेक्ट्रेट परिसर में आवंटित पेंशनर कक्ष आवंटित होने पर सभी ने हर्ष व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन का धन्यवाद व्यक्त किया। पेंशनरो/पारिवारिक पेंशनर के अवशेष पेंशन पुनरीक्षण की कार्यवाही शीघ्र कराने की मांग की गई। सभी पेंशनर्स को परिचय पत्र निर्गत करने तथा फौजदार सिंह इंटर कॉलेज शंभूगंज के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक रंगलाल शुक्ल के पेंशन पुनरीक्षण अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन वाराणसी के पुनरीक्षित होकर कोषागार में आने के बाद भी अभी तक पुनरीक्षित नहीं की गई जिसके कारण संबंधित की कठिनाई पर बैठक में आपत्ति व्यक्त की गई। बैठक का संचालन जिला मंत्री राजबली यादव ने किया।

 इस अवसर पर राकेश कुमार श्रीवास्तव अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, पेंशनर के संरक्षक आर पी पांडेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह, केके त्रिपाठी, कंचन सिंह, ओमप्रकाश सिंह, बीबी सिंह, नंदलाल, नरेंद्र त्रिपाठी, उमाशंकर निषाद, हीरालाल आजाद, लालचंद मौर्या, शेषनाथ सिंह, बीबी सिंह, ओंकार नाथ मिश्रा, गंगाधर चैबे, सुक्खू राम, रंगनाथ, मिथिलेश जायसवाल, रमेश सहित अन्य पेंशनरगण उपस्थित रहे।

Related

news 7849411773535547605

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item