गांवों की तस्वीर बदलने का कार्य किया गया : मोती सिंह

जौनपुर। विकास खंड बक्सा के ग्राम पंचायत सहोदरपुर में मनरेगा के अंतर्गत कराए गए विभिन्न कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री ग्राम विकास एवं समग्र ग्राम विकास विभाग, उत्तर प्रदेश शासन राजेंद्र प्रताप सिंह (मोती सिंह) द्वारा योजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया गया तथा ग्राम विकास विभाग की समीक्षा की गई। 

 इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के शुभ अवसर पर मनरेगा के तहत कराए गए कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास करने का अवसर प्राप्त हुआ है इसके लिए मैं अत्यंत सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि कैसे हम राष्ट्र के प्रति समर्पित/ प्रेरित हो सकते हैं इसका भाव नेताजी की प्रतिमा को देखकर उत्पन्न होता है। उन्होंने कहा कि ग्रामसभा में मेरे आने का उद्देश्य तभी सफल होगा जब इस ग्राम पंचायत से जुड़े तीनों राजस्व गांव में सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि हमारे ग्राम विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा काफी मेहनत करके जनपद के गांवों की तस्वीर बदलने का कार्य किया गया है। जनपद के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा कोरोना काल में किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह उनकी मेहनत का परिणाम है कि जनपद में कोरोना नियंत्रण में रहा। उन्होंने पूर्व जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा मनरेगा के तहत कराये गए कार्यों की प्रशंसा की तथा कहा कि नवागत जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा भी जनपद में बढ़-चढ़कर विकास के कार्य को करेंगे। 
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जब कोई लक्ष्य प्राप्त करता है तो वह सही मायने में अपने कर्तव्यों का पालन करता है उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों तथा ग्राम विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति छूटने न पाए जिसे सरकारी योजना का लाभ न मिला हो। कैबिनेट मंत्री ने गांव में लगभग 31 हेक्टेयर झील को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया। 
 विशिष्ट अतिथि पूर्व गृह राज्यमंत्री महाराष्ट्र कृपाशंकर सिंह ने कहा कि ग्रामसभा से जुड़े सभी गांव में सामुदायिक शौचालय बनवाया जाए। जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह ने बताया कि ग्राम में लगभग 31 हेक्टेयर की झील को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का कार्य किया जा रहा है, जिसके लिए कार्ययोजना भी तैयार कर ली गई है। सिंचाई विभाग द्वारा साफ-सफाई तथा बंधों का निर्माण किया जाएगा तथा लघु डाल नहर विभाग द्वारा पंप लगाकर इसमें पानी भरा जाएगा।
 इस अवसर पर राज्य सूचना आयुक्त सुभाष सिंह, पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त गौरी शंकर, ब्लाक प्रमुख बक्सा सजल सिंह, ब्लाक प्रमुख महाराजगंज विनय सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) त्रिभुवन सिंह, जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, परियोजना निदेशक अरविंद सिंह, उपायुक्त मनरेगा भूपेंद्र सिंह समस्त खंड विकास अधिकारी सहित अन्य ग्राम विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भाजपा प्रवक्ता ओम प्रकाश सिंह ने किया।

Related

JAUNPUR 6697891014443918546

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item