पेट्रोल पम्प से ट्रक उठा ले गए चोर
https://www.shirazehind.com/2021/01/blog-post_842.html
जौनपुर। शाहगंज हौसला बुलंद बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर खड़ा दस चक्का ट्रक चोरी कर लिया। चोर ट्रक से पहुंचे थे। चोरों ने पम्प पर खड़े ट्रक का लाक तोड़ अंदर घुसे और ट्रक स्टार्ट कर सुल्तानपुर की ओर भाग निकले। घटना सोमवार देर रात की है। सुल्तानपुर मार्ग स्थित पेट्रोल पंप पर बगल के अक्खीपुर गांव निवासी सुरेश यादव अपनी दस चक्का ट्रक सोमवार को खड़ा कर घर चले गए थे। भोर के वक्त जब ट्रक के पास पहुचें तो नदारद था। पंप के सीसीटीवी कैमरे में देखा गया तो पता चला चोरी 11 बजकर 12 मिनट पर हुआ। चोर एक ट्रक से पेट्रोल पंप के सामने रुके दो की संख्या में उतरे चोरों ने पहले बगल में खड़े पुष्प नगर निवासी राकेश अग्रहरि उर्फ बबलू के ट्रक चोरी का प्रयास किया। असफल होने पर बगल खड़े सुरेश की गाड़ी को निशाना बनाया। इसके पूर्व 6 जनवरी को पक्का पोखरा निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पोते विनोद कुमार का पिकअप घर के बाहर से चोर ले भागे थे। वहीं 13 जनवरी को सुरीस गांव निवासी हरि प्रसाद सिंह का टैक्टर ट्राली समेत चोरों ने पार कर दिया था। टैक्टर सरायमोहद्दीनपुर से लौट रहा था। टाली में खराबी आ जाने के कारण चालक ने ट्रैक्टर को बड़ा गांव स्थित पेट्रोल पंप पर खड़ा कर मिस्त्री बुलाने चला गया। जब लौट कर आया तो ट्रैक्टर चोरी हो चुका था।