बोले कांग्रेस नेता: हम भी चाहते है अयोध्या में भब्य राममंदिर बने
जौनपुर। राममंदिर निर्माण पर बोलते हुए कांग्रेस के बरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक अजय राय ने े कहा कि हम लोग भी चाहते है अयोध्या में भब्य राम मंदिर का निर्माण हो, हम लोग भी चंदा देने को तैयार है लेकिन पूर्व में चंदा एकत्रीत किये गये 14-15 सौ करोड़ रूपये का हिसाब जनता को देना होगा। उक्त बाते अजय राय आज स्व0 काशीनाथ उपाध्याय के पांचवी पुण्यतिथि पर श्रध्दाजंलि देने के बाद पत्रकारो से बातचीत करते हुए कही ।
ताण्डव फिल्म पर बचे ताण्डव पर अजय राय ने भाजपा को ही कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि बीजेपी वाले ने ही अपने चहेते सेंसर बार्ड के चेयर मैन प्रसुन्न जोशी बनाया है। जो भी वेब सीरीज की फिल्में बन रही है उसे प्रसुन्न जोशी ही देख रहे है। विवादित फिल्मों को जान बुझकर मार्केट में लाना फिर उसका विरोध करना एक साजिश है यदि ऐसा नही है तो सेंसर बोर्ड को देखना चाहिए जो विवादित सीन हो उसे काटकर मार्केट में लाना चाहिए।
एक सवाल के जवाब में अजय राय ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस किसी से समझौता नही करने जा रही है। उल्टे उन्होने ओबैसी को बीजेपी का बी टीम बताते हुए कहा कि जनता जान गयी है बिहार चुनाव में ओबैसी ने लड़कर भाजपा को जीताने का काम किया है। उन्होने भाजपा सांसद साक्षी महराज के बयानों का हवाला देते हुए कहा कि बिहार के बाद बंगाल चुनाव में चुनाव लड़कर बीजेपी को फायदा पहुंचाने जा रहे है उसके बाद यूपी में बीजेपी के बी टीम रूप में मैदान में उतरेगें।