किशोर ने संदिग्ध हाल में फांसी लगाकर दे दी जान

 जौनपुर। जिले में शनिवार की रात एक किशोर ने संदिग्ध हाल में फांसी लगाकर जान दे दी। उसका शव घर के बाहर पेड़ से लटकता पाया गया। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 सलारपुर गांव निवासी अवधनारायण का पुत्र सचिन(16) शनिवार की रात खाना खाने के बाद कमरे में सोने चला गया। कुछ देर बाद उठकर कमरे से निकलकर घर के बाहर चला गया। काफी देर तक सचिन के न लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। घर से कुछ दूरी पर झाड़ियों के बीच पेड़ से सचिव का शव साड़ी के फंदे के सहारे लटक रहा था। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
एसओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या की सूचना दी है। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। वह कुछ दिनों से तनाव में बताया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है।

Related

JAUNPUR 4777322526016111624

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item