किशोर ने संदिग्ध हाल में फांसी लगाकर दे दी जान
https://www.shirazehind.com/2021/01/blog-post_790.html
जौनपुर। जिले में शनिवार की रात एक किशोर ने संदिग्ध हाल में फांसी लगाकर जान दे दी। उसका शव घर के बाहर पेड़ से लटकता पाया गया। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सलारपुर गांव निवासी अवधनारायण का पुत्र सचिन(16) शनिवार की रात खाना खाने के बाद कमरे में सोने चला गया। कुछ देर बाद उठकर कमरे से निकलकर घर के बाहर चला गया। काफी देर तक सचिन के न लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की।
घर से कुछ दूरी पर झाड़ियों के बीच पेड़ से सचिव का शव साड़ी के फंदे के सहारे लटक रहा था। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एसओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या की सूचना दी है। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। वह कुछ दिनों से तनाव में बताया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है।