यूपी चुनाव: ओबैसी के बाद शेर सिंह राणा की पार्टी ने दी पूर्वाचंल में दस्तक
जौनपुर। यूपी चुनाव 2022 से पहले ओवैसी की एआइआइएम पार्टी के बाद शेर सिंह राणा की पार्टी राष्ट्रीय जनलोक पार्टी सत्य ने भी पूर्वाचंल में दस्त दे दिया है। पूर्वांचल की कमान खुद राष्ट्रीय संयोजक शेर सिंह राणा सम्भालते हुए सभी जनपदों ने अपनी पार्टी को खड़ा करने में जुट गये है।
आज पार्टी के पदाधिकारियों व सदस्यों की नियुक्ति करने जौनपुर पहुंचे राष्ट्रीय संयोजक ने पूरी जानकारी देते हुए बताया कि पूर्वाचंल के गांजीपुर,चंदौली,जौनपुर, वाराणसी इलाहाबाद समेत अन्य जनपदों में कार्यकारिणी सदस्यों की नियुक्ति कर दिया गया है। शेर सिंह राणा ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव हमारी पार्टी ना किसी जाति धर्म के अधिकार को छिनेगें ना ही किसी को अपना अधिकार छिनने देगें की विचारधारा से चुनाव लड़ेगें। इसके अलावा पूर्वाचंल में बढ़ती बेरोजगारी और स्वर्ण समाज के ऊपर लगातार बढ़ रहे उत्पीड़न, शिक्षा,स्वास्थ्य और भ्रष्टाचार को हथियार बनाया जायेगा। सत्ता में आने के बाद इस सभी से जनता को छुटकारा दिलाया जायेगा।
उन्होने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि मंगलवार को महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि थी इस पर प्रधानमंत्री,गृहमंत्री, रक्षा मंत्री किसी ने श्रध्दालंजिल नही दिया यह दुःख का विषय है।