विधानसभा चुनाव में किसान सरकार को देगें बैलेट से जवाब: जगदीश राय
इस मामले पर मीडिया से बातचीत में पूर्व मंत्री ने कहा कि रैली का हम लोग व्यापक तैयारी कर रहे थे इसी बीच सूबह ही पुलिस आकर हमें, किसानो व टैªक्टर मालिकों को रोक दिया। प्रशासन के इस रवैये के बाद हम लोगो ने अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए गांव गांव में प्रर्दशन कर रहे है। सरकार ने किसानो को छेड़कर खाई खोद दिया है क्यो कि किसान ही इस देश का रीढ़ है किसानो से ही इस देश की अर्थव्यवस्था बनती विगड़ती है। आज हम गणतंत्र दिवस मना रहे है, हमारे देश का गण किसान है, जब किसान ही सुरक्षित नही रहेगा तो देश कैसे खुशहाल होगा। श्री राय ने कहा कि मैं भी किसान मेरा आलू और मटर तैयार है, मौजूदा समय में मण्डियों मटर एक हजार रूपये प्रति कुन्टल और सात सौ के भाव से बिक रहा है सरकार बताये मुझे मेरी फसलो की कीमत कहा मिलेगी।
सरकार के खिलाफ किसानो में काफी गुस्सा है लेकिन हमारे जिले के किसान संयम से काम ले रहे है 2022 के चुनाव में किसान सरकार को जवाब देगें बैलेट से देगें।