विधानसभा चुनाव में किसान सरकार को देगें बैलेट से जवाब: जगदीश राय

 जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर रैली निकाली गई। पुलिस की पहले से ही पाबंदी और रोक के बाद भी सपाई सड़क पर निकले। इस दौरान कई जिलों में पुलिस और सपाइयों के बीच नोकझोंक और झड़प भी हुई।  शहर में जिला कार्यालय से सपाइयों ने  जुलूस निकाला। हाथों में तिरंगा और पार्टी का झण्डा लेकर कलेक्ट्रेट की ओर बढ़ रहे कार्यकर्ताओं को सद्भावना पुल के पास पुलिस ने रोक दिया। सभी को हिरासत में लेकर लाइन बाजार थाने ले जाया गया। उधर पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय  को सुबह ही घर में नजरबंद कर दिया था। 

इस मामले पर मीडिया से बातचीत में पूर्व मंत्री ने कहा कि रैली का हम लोग व्यापक तैयारी कर रहे थे इसी बीच सूबह ही पुलिस आकर हमें, किसानो व टैªक्टर मालिकों को रोक दिया। प्रशासन के इस रवैये के बाद हम लोगो ने अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए गांव गांव में प्रर्दशन कर रहे है। सरकार ने किसानो को छेड़कर खाई खोद दिया है क्यो कि किसान ही इस देश का रीढ़ है किसानो से ही इस देश की अर्थव्यवस्था बनती विगड़ती है। आज हम गणतंत्र दिवस मना रहे है, हमारे देश का गण किसान है, जब किसान ही सुरक्षित नही रहेगा तो देश कैसे खुशहाल होगा। श्री राय ने कहा कि मैं भी किसान मेरा आलू और मटर तैयार है, मौजूदा समय में मण्डियों मटर एक हजार रूपये प्रति कुन्टल और सात सौ के भाव से बिक रहा है सरकार बताये मुझे मेरी फसलो की कीमत कहा मिलेगी। 

सरकार के खिलाफ किसानो में काफी गुस्सा है लेकिन हमारे जिले के किसान संयम से काम ले रहे है 2022 के चुनाव में किसान सरकार को जवाब देगें बैलेट से देगें।  


Related

JAUNPUR 6603178449694978921

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item