बड़े दिनो के बाद जौनपुर वासियो के लिए खुशी की खबर आयी है
जौनपुर। बड़े दिनों के बाद आज जनपदवासियो के लिए खुशी की खबर आयी है। सात महीने बाद गणतंत्र दिवस के दिन पहला मौका है जब कोरोना के सभी रिपोर्ट निगेटिव आयी है। यह खबर जिले के लिए एक और जश्न मनाने का मौका है।
कोरोना का पहला केश 22 मार्च 2020 को मिला था जांच में कोविड-19 के पहले मरीज नगर के फिरोसेपुर मोहल्ले के निवासी मो0 असहद पाये गये थे। जनपद में पहला कोरोना पाॅजिटिव केश मिलने के बाद जिले में हड़कंप मच गया था।उसके बाद प्रतिदिन सैकड़ो लोगो का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा जाता रहा जिसमें कोरोना मरीजो की संख्या लगातार बढ़ती रही है। आज पहला दिन है जिसमें एक भी मरीज कोविड-19 से पीड़ित नही पाया गया।
मंगलवार को आये 467 लोगो के रिपोर्ट में एक भी लोग कोरोना के मरीज नही पाये गये। दो मरीज ठीक होकर घर चले गये।