दिन दहाड़े एक दूसरे पर तानी पिस्टल, मचा हड़कंप
https://www.shirazehind.com/2021/01/blog-post_737.html
जौनपुर। जफराबाद थाना नाथूपुर चौराहे पर रविवार को चार युवकों को नकली पिस्टल से वीडियो बनाना महंगा पड़ गया। पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। चौराहे पर कार से पहुंचे चारों युवक दो खिलौना पिस्टल से एक-दूसरे पर फायरिग की एक्टिग करने लगे। किसी ने इसी दौरान पुलिस को सूचना दे दी। थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने तुरंत मौके पर फोर्स भेजा। पुलिस कार सहित चारों युवकों को थाने ले गई। पूछताछ में युवकों ने बताया कि वे शूटिग कर रहे थे। पिस्टल प्लास्टिक की निकली। पुलिस ने चारों को थाने में बैठा कर उनके स्वजनों को बुलाया। थाना प्रभारी ने आइंदा सार्वजनिक स्थल पर ऐसी हरकत न करने की हिदायत देते हुए घंटों बाद स्वजनों को सौंप दिया।