बैक डकैती की योजना बनाते पांच गिरफ्तार, पांच तमंचा बरामद
जौनपुर। नगर कोतवाली पुलिस ने पांच बदमाशो को अवैध देशी तमंचा,कारतूस व दो मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार ये लोग बैक डकैती व लूट की योजना बना रहे थे ै। पुलिस का दावा है कि गिरफ्तारी के समय ये बदमाश पुलिस बल पर गोलियां बरसाते हुए भागने के प्रयास किया लेकिन पुलिस जाबाज सिपाही अपनी जान की बाजी लगाकर सभी को मौके से पकड़ लिया।
एसपी सिटी ने पूरे प्रकरण की पत्रकारो को जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की रात शहर कोतवाल अपनी टीम के साथ भण्डारी तिराहे पर मौजूद थे इसी बीच मुखवीर से सूचना मिला कि रसूलाबाद तिराहे पर पांच शातिर बदमाश डकैती व बैक लूटने की योजना बना रहे है। सूचना मिलते ही कोतवाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर सभी को पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाशाने पुलिस बल पर गोलियां चलाई लेकिन जाबाज सिपाहियों ने सभी को मौके से पकड़ लिया। तलासी में पांच तमंचा, चार जिन्दा कारतूस दो बाइक बरामद हुई है।
गिरफ्तार आरोपियों में 1. अंकित सिंह पुत्र राजकुमार सिंह नि0 लाडनपुर थाना जफराबाद जनपद जौनपुर 2. यशप्रताप सिंह पुत्र अनिल कुमार सिंह नि0 शेखवाड़ा थाना जफराबाद जनपद जौनपुर 3. शनि श्रीवास्तव पुत्र रवि श्रीवास्तव नि0 लाडनपुर थाना जफराबाद जनपद जौनपुर 4. राजन सिंह पुत्र स्व0 जयप्रकाश सिंह नि0 छूंछा थाना सरायख्वाजा जमपद जौनपुर 5. गौरव सिंह पुत्र पंकज सिंह नि0 भटेवरा छबीलेपुर थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया व मु0अ0सं0 21/21 धारा 3/25 आर्स एक्ट बनाम अंकित सिंह को मु0अ0सं0 22/21 धारा 3/25 आर्स एक्ट बनाम यशप्रताप सिंह, मु0अ0सं0 23/21 धारा 3/25 आर्स एक्ट बनाम शनि श्रीवास्तव , मु0अ0सं0 24/21 धारा 3/25 आर्स एक्ट बनाम राजन सिंह तथा मु0अ0सं0 25/21 धारा 3/25 आर्स एक्ट बनाम गौरव सिंह पंजीकृत किया गया। मु0अ0सं0 19/21 धारा 399/402 भादवि व मु0अ0सं0 20/21 धारा 307 भादवि के तहत जेल भेज दिया गया।