संविधान को कमजोर करने की साजिश कर रही है सरकार: प्रदीप नरवाल
उसी क्रम में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश महासचिव पंकज सोनकर ने कहा कि उत्तर प्रदेश के दलित व जनपद जौनपुर के दलित समाज के उपर हो रहे अत्याचार के खिलाफ हम जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायत तक जाएंगे और दलित उत्पीड़न के खिलाफ लड़ेंगे।उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुरेंद्र कुमार बाबा,डा.राकेश, विकास शाण्डिल्य, सत्यवीर,सूरज कुमार,शैलेन्द्र कुमार,अक्षय कुमार,शिखर, नन्दलाल गौतम, गुलाबचंद,अगनू मास्टर,जंगीराम, मुन्नर राम,पंकज प्रधान, पन्नालाल, रामप्रवेश, डॉ. संतोष कुमार,सुभाष कुमार, अमरबली भास्कर,आशीत कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अरविंद कुमार निराला,सुरेश कुमार,बनारसी,राजेंद्र प्रसाद ड्राइवर,सुख्खन,बेचन वर्मा, सुनील सोनकर, सिकंदर सोनकर, माही सोनकर, सचिन कुमार, श्यामसुंदर, हंसमुख चंदन,नंदलाल गौतम,मंजू बनवासी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ब्लाक अध्यक्ष लालता चौधरी ने किया तथा आये हुए कार्यकर्ताओं का आभार डा.संतोष गिरि ने व्यक्त किया।