राष्ट्र की रक्षा के लिए जिन सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति दी है उन पर हमें गर्व

 जौनपुर।  विधायक केराकत दिनेश चौधरी द्वारा विकास खण्ड केराकत के सेनापुर में 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए सेनानियों की याद में बनाये गये शहीद स्मारक मनरेगा उद्यान का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर विधायक ने स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि राष्ट्र की रक्षा के लिए जिन सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति दी है उन पर हमें गर्व है, उनके द्वारा ही आजादी की मसाल जलाई गई। आज जो कार्यक्रम यहां आयोजित किया गया है यह उन शहीदों को श्रद्धांजलि है। अंग्रेजों से जमकर लोहा देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को शत-शत नमन करता हूं। विधायक द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को माल्र्यापणकर तथा साल उठाकर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व कुलपति डा0 कीर्ति सिंह ने गांव के शहीद हुए सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि सेनानियों ने अपनी जान बाजी पर लगाकर अंग्रेजो से लड़ाई लडी। हमे अपने स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों पर अत्यंत गर्व है। इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि इतना बड़ा बलिदान देने वाले गांव की धरती पर आकर मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझता हूं। 1857 की क्रांति में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को नमन करते हुए कहा कि शहीद स्थल पर 51 फीट का राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया तथा विद्यालय के प्रांगण को सुसज्जित करके विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों जो कि हमारे देश का भविष्य हैं उनके विषय में जनप्रतिनिधियों ने जो सोचा है वह अत्यंत प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि जौनपुर की धरती में महान विभूतियों ने जन्म लिया है जिन्होंने देश-विदेश में ख्याति अर्जित की है। जौनपुर की धरती किसी परिचय का मोहताज नहीं है। पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि हमे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपने प्राणों का बलिदान देकर देश को आजाद कराया है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी केराकत चन्द्र प्रकाश पाठक, समस्त भाजपा मण्डलाध्यक्ष, ग्राम प्रधान रमेश कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी आशिफ अंसारी आदि उपस्थित रहे।

Related

news 5180174536824816852

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item