बैंक मैनेजर को असलहे से आतंकित कर नकदी व बैंक की चाभी छीना
https://www.shirazehind.com/2021/01/blog-post_666.html
जौनपुर। सुजानगंज थाना क्षेत्र के सोनहिता पुल के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने बड़ौदा यूपी बैंक के सोंनहिता शाखा के बैंक मैनेजर संदीप कुमार तिवारी से बैंक जाते समय बैंक की चाभी व 2 हजार नकदी लूटकर फरार हो गए। घटना लगभग 10 बजे की है। बैंक की चाभी लूटे जाने से बैंक का कामकाज प्रभावित हो गया। घटना की सूचना मैनेजर द्वारा पुलिस को दी गई। सुजानगंज और मछलीशहर थाना की पुलिस पहुची। घटना स्थल को लेकर स्पष्ट नही हो पा रहा था। घटना के लगभग 5 घंटे बाद बैंक की चाभी बरईपार से मछलीशहर सड़क पर बहादीपुर गाव के पास सड़क पर किसी राहगीर ने पाया। उसने बड़ौदा यूपी बैंक के मछलीशहर शाखा पर ले जाकर चाभी दे दिया है। बैंक के कर्मी सूचना पाकर चाभी मंगाकर 2 बजे के करीब कामकाज शुरू किया। थाना विवाद में उलझी पुलिस को बाद में घटना का स्थान सुजानगज में स्पष्ट होने पर शाखा प्रबंधक ने सुजानगज में तहरीर दिया है। इस घटना से बैंक कर्मियों में रोष है।