टीडी मिलान व मॉस ने जीते अपने मैच
https://www.shirazehind.com/2021/01/blog-post_657.html
जौनपुर। नगर के शिया डिग्री कालेज के मैदान पर जौनपुर क्रिकेट एशोसिएशन के सचिव दिनेश सिंह की स्मृति में वेटरन टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन टीडी मिलान व आरसीसीआई के बीच खेला गया। टीडी मिलान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 113 रन बनाया जिसमें मो. सैफ ने सर्वाधिक 34 रन का योगदान दिया। जवाब में विपक्षी टीम ने 5 विकेट से मैच जीत लिया। दूसरा मैच स्काई मेडिकल व मॉस के बीच हुआ जिसमें मॉस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 94 रन बनाया। जवाब में विपक्षी 18 ओवर में मात्र 88 रन बना पायी। इस तरह से मॉस ने 8 रन से मैच जीत लिया। मैच के अम्पायर अनिल अस्थाना व रानू सिंह रहे तो स्कोरर की भूमिका गुफरान व हर्षवर्धन ने निभायी।
इसके पहले मुख्य अतिथि आजमगढ़ जिला संघ के सचिव जेपी सिंह, डा. नासिर खान, सिद्धार्थ सिंह, रमेश चंद्र सिंह ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। तत्पश्चात् जौनपुर क्रिकेट फाउंडेशन डायरेक्टर विवेक यादव, आयोजन सचिव गौरव सिंह, शिवेन्द्र सिंह, प्रवीण श्रीवास्तव ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर अनूप गुप्ता, राणवीर सिंह, अनंजय सिंह, मनीष सिंह, डा. रजनीश द्विवेदी, दान बहादुर सिंह, अम्बुज श्रीवास्तव, मनोज सिंह आदि उपस्थित रहे। अंत में विनोद श्रीवास्तव ने आगंतुकों के प्रति आभार जताया।