स्व. गोपाल मिश्र के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता : डा. हरेन्द्र सिंह

 

जौनपुर। शिक्षा के क्षेत्र में सदैव बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले स्व. गोपाल मिश्र के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उक्त विचार एस.एन.बी. इण्टर कालेज कचगांव में स्व. गोपाल मिश्र के जयंती अवसर पर आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में बतौर मुख्य अतिथि जफराबाद विधायक डा. हरेन्द्र सिंह ने व्यक्त किया। उन्होंने आगे कहा कि गोपाल मिश्र जी ने शिक्षा के क्षेत्र में कई संस्थान को आगे बढ़ाया, जो संस्थान आज कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। इसके बाद विधायक डा. सिंह ने फीता काटकर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया। इस चिकित्सा शिविर में लगभग 200 मरीजों को चिकित्सकों ने परामर्श के साथ निःशुल्क दवा वितरित किया। कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों व चिकित्सकों को आयोजक संतोष मिश्र सुग्गू ने अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मंगलेश दूबे, डा. बीना त्रिपाठी, डा. अभिषेक मिश्र, डा. अवनीश सिंह, डा. विकास उपाध्याण्य, डा. अश्वनी चौेबे, डा. गुलाब गुप्ता, डा. अभय दूबे, डा. योगेश सिंह, डा. ए.एन. कौशिक, डा. ब्रजेश कुमार, डा. विजय सिंह, डा. सुबाष सिंह, डा. वीरेन्द्र सिंह, डा. विद्या निवास मिश्र आदि उपस्थित रहे। आये हुए अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम आयोजन संतोष मिश्र सुग्गू व आभार प्रबन्धक श्रीमती चन्द्रा मिश्रा ने किया। कार्यक्रम का संचालन डा. ब्रजेश कुमार यदुवंशी ने किया।

Related

news 4447886451881083097

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item