दबंग ने भाजपा नेता को मारी गोली

 जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के कोठिलापुर (सुल्तानपुर) गांव में मंगलवार की रात एक महिला को उसका पति पीट रहा था कि मौके पर पहुंचकर भाजपा नेता ने बचाने का प्रयास किया। आक्रोशित पति ने भाजपा नेता को ही गोली मार दिया। गोली नेता के पैर में लगी। ट्रामा सेंटर में भाजपा नेता का उपचार चल रहा है। घटना को लेकर गांव में तनाव भी व्याप्त है।  

 उक्त गांव निवासी लोगो ने बताया कि गांव का रतन कुमार पांडेय पुत्र रमेश कुमार पांडेय दो शादी किया है। वह मंगलवार की रात को किसी बात को लेकर अपनी दूसरी पत्नी को मारने पीटने लगा। पत्नी भागकर पड़ोस में स्थित भाजपा नेता पूर्व मण्डल अध्यक्ष अनिल पांडेय पुत्र राजमन पांडेय के घर में आ गयी। वह बरामदे में आकर रोने लगी। उस समय अनिल के भाई सुनील रतन को डांट फटकार के भगा रहे थे। अनिल पांडेय अपने पाही पर सोये थे। वे आवाज सुनकर भाग कर घर आये। उन्होंने रतन को भगाया। रतन घर गया और वहां से आकर अनिल पांडेय के ऊपर तमंचे से फायर कर दिया। गोली अनिल के दाहिने जांघ में लगी। वे गिर पड़े। गोली मारने के बाद रतन भाग गया। परिजन अनिल को लेकर जिला अस्पताल चले गए। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। पुलिस ने रतन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Related

news 6757245012301327184

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item