दबंग ने भाजपा नेता को मारी गोली
उक्त गांव निवासी लोगो ने बताया कि गांव का रतन कुमार पांडेय पुत्र रमेश कुमार पांडेय दो शादी किया है। वह मंगलवार की रात को किसी बात को लेकर अपनी दूसरी पत्नी को मारने पीटने लगा। पत्नी भागकर पड़ोस में स्थित भाजपा नेता पूर्व मण्डल अध्यक्ष अनिल पांडेय पुत्र राजमन पांडेय के घर में आ गयी। वह बरामदे में आकर रोने लगी। उस समय अनिल के भाई सुनील रतन को डांट फटकार के भगा रहे थे। अनिल पांडेय अपने पाही पर सोये थे। वे आवाज सुनकर भाग कर घर आये। उन्होंने रतन को भगाया। रतन घर गया और वहां से आकर अनिल पांडेय के ऊपर तमंचे से फायर कर दिया। गोली अनिल के दाहिने जांघ में लगी। वे गिर पड़े। गोली मारने के बाद रतन भाग गया। परिजन अनिल को लेकर जिला अस्पताल चले गए। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। पुलिस ने रतन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।