मो. हसन पी. जी. कॉलेज में लगा सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन

   जौनपुर।राष्ट्रीय बालिका दिवस की पूर्व संध्या पर सखी वेलफेयर फाउंडेशन ने मिशन शक्ति के तहत मोहम्मद हसन पी जी कॉलेज में विद्यालय की बालिकाओं की सुविधा हेतु सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन का इंस्टॉलेशन किया। इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने छात्राओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने के उद्देश्यों के बारे में बताते हुए कहा कि आपको अपनी शक्ति व क्षमता को पहचानने व निखारने की आवश्यकता है, तभी आप अपनी पहचान बना कर समाज में अपना योगदान दे सकती हैं। 

महासचिव तूलिका श्रीवास्तव ने बालिकाओं को असामाजिक तत्वों से सुरक्षा के प्रति सचेत करते हुए पुलिस हेल्पलाइन नंबरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। सखी स्वर्णिमा जायसवाल नेकिशोरियों को माहवारी के दिनों में सुरक्षित तरीके अपनाने तथा कालेज में वेल्डिंग मशीन लग जाने के बाद बालिकाओं को होने वाले लाभ के बारे में बताया। सखी सुजाता जायसवाल ने शिक्षा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण हेतु बालिकाओं को इको फ्रेंडली ब्रिक्स बनाकर पर्यावरण को सुरक्षित रखने के तरीकों के बारे में समझाया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन की सुविधा कॉलेज में उपलब्ध कराने हेतु सखी वेलफेयर फाउंडेशन के इस मुहिम की सराहना की।

Related

news 8600255978695215103

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item