वेबीनार के माध्यम से बालिकाओं के सर्वांगीण विकास पर हुई चर्चा



जौनपुर : राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में राजा श्री कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय  में एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया जिसका शीर्षक था बालिकाओं के सर्वांगीण विकास हेतु उपाय एवं सुझाव , इस वेबीनार की मुख्य अतिथि पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति  प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य रही। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना से हुई, जिस की प्रस्तुति बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा नेहा सोनी द्वारा की गई तत्पश्चात स्वागत गीत के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया गया ,महाविद्यालय के उप प्राचार्य डॉ मायानंद उपाध्याय  द्वारा महाविद्यालय की ओर से अपने उद्बोधन में वक्ताओं एवं कुलपति  का स्वागत एवं अभिवादन किया गया ।
 इसके पश्चात इस वेबीनार की मुख्य अतिथि एवं विश्वविद्यालय की प्रथम महिला कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य द्वारा मैथिलीशरण गुप्त की कविता के माध्यम से प्रारंभ करते हुए बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के विभिन्न पक्षों पर व्यापक प्रकाश डाला गया, जिसमें उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे किशोरी शक्ति योजना, बैड टच गुड टच, बालिका पोषण एवं बालिका शिक्षा स्वाबलंबन आदि पहलुओं पर व्यापक रूप से चर्चा की।
 प्रथम वक्ता के रूप में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में कार्यरत प्रोफेसर वशिष्ठ अनूप जी द्वारा भारतेंदु हरिश्चंद्र की रचनाओं की प्रासंगिकता का वर्तमान से जोड़ते हुए बेटियों के साथ हो रहे भेदभाव को एवं बालिका सुरक्षा संबंधी अन्य बातों पर विस्तृत चर्चा की । 
वेबीनार की दूसरी वक्ता इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय की एनएसएस कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर मंजू सिंह द्वारा अपने व्यक्तिगत अनुभवों को बालिकाओं के संदर्भ में साझा करते हुए लैंगिक असमानता, लड़कियों द्वारा रक्तदान एवं बाल विवाह जैसे ज्वलंत मुद्दों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की । प्रोफेसर मंजू द्वारा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देते हुए उनके प्रचार प्रसार करने की अपील की गयी। अगले वक्ता के रूप में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के समाज कार्य विभाग में कार्यरत प्रोफेसर संदीप गिरी द्वारा आंकड़ों के माध्यम से बालिकाओं और बालकों के बीच समाज में व्याप्त असमानता को बताया गया आंकड़ों के माध्यम से बालिकाओं की विकास संबंधी विभिन्न पक्षों पर व्यापक प्रकाश डालते हुए लैंगिक असमानता को दूर करने के अनेकों उपाय सुझाए गए ।
अगले वक्ता के रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर प्रवीण कुमार तिवारी द्वारा बालिकाओं के उत्थान संबंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर विष्णु त्रिपाठी द्वारा सरकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर क्रियान्वित करने की बात की गयी। प्राचार्य जी द्वारा मुख्य अतिथि कुलपति महोदया प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य, और सभी आमंत्रित वक्ताओं का धन्यवाद दिया और कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन मंडल में संयोजक डॉ आशीष कुमार शुक्ला, सह संयोजक डॉ विजय प्रताप तिवारी, समन्वयक एवं संचालन कर्त्री कु गगनप्रीत कौर, संचालन सचिव श्री अनिल कुमार मौर्य, सुधाकर मौर्य, सुधाकर शुक्‍ल एवं सदस्य श्री धर्मवीर सिंह और निशीथ कुमार सिंह रहे।

Related

news 5755666470461944178

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item