चर्चित मुन्ना सिंह समेत दो एडीओ पंचायत निलंबित,जिले में चर्चाओ का बाजार गर्म
जौनपुर। पंचायती राज के निदेशक ने आज जिले के दो चर्चित एडीओं पंचायत को निलंबित कर दिया है। यह खबर मिलते ही विकास भवन में हड़कंप मच गया है। इसकी पुष्टि जिला पंचायत राज अधिकारी ने किया है। उन्होने बताया कि ये दोनो अधिकारी अभिलेख की मूल प्रति डारेक्टर को नही दिया था। कई बार लिखित रूप से अभिलेख मांगने के बावजूद दोनो अधिकारियों मूल प्रति न देकर फोटो कापी ही उपलब्ध करा पाये थे।
मिली जानकारी के अनुसार जलालपुर पंचायत उद्योग में तैनात एडीओ पंचायत उदय शकंर सिंह मुन्ना व सिरकोनी ब्लाक के पंचायत उद्योग में तैनात एडीओ पंचायत जावेद अहमद से किसी शिकायत के मामले में अभिलेख की मूल प्रति पंचायती राज के निदेशक से मांगा था। कई लिखित रूप से मूल प्रति मांगने के बाद भी दोनो अधिकारियों ने अभिलेख की मूल न देकर फोटो कापी ही उपलब्ध कराया। जिसे पंचायती राज के निदेशक ने गम्भीरता से लेते हुए दोनो एडीओ पंचायत को निलंबित कर दिया। यह खबर मिलते ही पंचायती विभाग में हड़कंप मच गया है।
मालूम हो कि उदय शंकर सिंह मुन्ना वाजिदपुर तिराहे पर स्थित आलीशान उत्सव मोटल के मालिक भी है।
Achha hua ek no ka corrupt admi tha
जवाब देंहटाएंAbhi to gausaala ka case khul Jaye to pura Paisa bharna padega.....